मध्य प्रदेश: 21 दिन के लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में बुधवार को इंदौर और उज्जैन में भी कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज मिले। इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लगा दिया गया। इंदौर को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। यहां अभी लॉकडाउन है। इससे पहले जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगाया है। बुधवार को सुबह से दूध और राशन खरीदने के लिए लोग सड़कों पर निकले। 9 बजे के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई और सभी को घर भेजा। मध्य प्रदेश में अब तक 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं।