9 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या करने वाला फरार आरोपी रतलाम से गिरफ्तार

हरियाणा के रोहतक में 9 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। लोकेशन के आधार पर उसे रतलाम से पकड़कर हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया, जिसे वह अपने साथ ले गई।


एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत यादव ने बताया कि हरियाणा पुलिस से सूचना दी थी कि एक आरोपी जिसने रोहतक में एक 9 साल की मासूम के दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया, उसकी लोकेशन इंदौर पता चली है। इस पर पुलिस की एक टीम आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने लगी। आरोपी भोपाल होते हुए इंदौर पहुंचा और फिर यहां से उज्जैन होते हुए रतलाम भाग गया। इस दौरान रोहतक पुलिस की एक टीम भी यहां पहुंच गई। दोनों ने साथ में मिलकर रतलाम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हरियाणा पुलिस के पास सौंपा दिया गया।